दमोह. जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में कार्य कर रहे हैं मजदूर की रोटावेटर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की घटना सामने आई है. शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी कृषि विज्ञान अधिकारी डॉ मनोज अहिरवार,सहायक कृषि यंत्री राशि श्रीवास्तव और भी अधिकारी व कर्मियों ने सागर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी, मौके पर देहात थाना प्रभारी (सब इंस्पेक्टर) अमित मिश्रा, चौकी प्रभारी सागर नाका गरिमा मिश्रा,आरआई अभिषेक जैन, पटवारी ब्रजेश पटैल, एएसआई किशोरीलाल अठया, प्रधान आरक्षक फिरदोज, आरक्षक दीपेश ने पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है. जानकारी के अनुसार सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में काम कर रहे 54 वर्षीय वृद्ध नंदराम पिता छकौड़ी पटेल निवासी खोजाखेड़ी की मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटना के संबंध में कृषि विज्ञान अधिकारी डॉ. मनोज अहिरवार से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मजदूर की रोटावेटर के दबने से जो मौत हुई है बहुत ही दुखद घटना हुई है, कई वर्षों से कृषि विज्ञान केंद्र में सेवाएं दे रहा थे,आज अचानक यह घटना होने से मौत हुई है हम सबके लिए बहुत ही खेद है. जो भी शासन की योजनाओं में मृतक के परिवारजनों को नियमानुसार लाभ मिलेगा, उनको दिया जाएगा.