दमोह। शुक्रवार को जिला खनिज विभाग के निरीक्षक सुनीत राजपूत ने दलबल समेत हटा में सुनार नदी के किनारे चल रहे अवैध रेत के खनन पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान हारट गांव के पास सुनार नदी के किनारे चल रहे रेत के अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते अधिकांश ट्रैक्टर ट्रॉली वहां से भाग खड़ी हुई, लेकिन खनिज विभाग टीम ने कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। टीम ने कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर के ड्राइवर हटा निवासी घनश्याम पटेल को पकड़ा और रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को हटा पुलिस थाना परिसर में खड़ा कर दिया। खनिज विभाग ने संबंधित ट्रैक्टर पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किया है।