Spread the love

दमोह।. सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत 7 लाख 90 हजार रूपये की चोरी करने वाले आरोपी 12 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में कर लिया गया है। दमोह पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि दिनांक 04 जुलाई 2022 को रात्रि रोहित असाटी निवासी ग्राम बकायन थाना बटियागढ़ ने थाना कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उपरोक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर ग्राम किल्लाई के पास से संदेही राजा पिता दोहराज पारदी निवासी पारदीटोला सुरखी जिला सागर को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही आरोपी द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से 5 लाख 85 हजार 500 रूपये जप्त किये गये एवं पूछताछ पर बताया कि इसका एक साथी नाम महोत्रा निवासी गनेशगंज जिला सागर का शेष रूपये लेकर कही चला गया है। जिसकी लताश जारी है। आरोपी राजा पारदी पिता दोहराज पारदी उम्र 21 साल निवासी सुरखी जिला सागर को माननीय् न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है जिसका पी.आर. लिया जायेगा। इस गिरफ्तार आरोपी से 5 लाख 85 हजार 500 रूपये नगद जप्त किया गया,गिरफ्तार आरोपी ने यह पैसा रिश्तेदार के घर के पीछे जमीन में बेग सहित गाड दिया गया। शेष पैसा इसके साथी के पास है।. प्रकरण में आरोपीगण शातिर बदमाश है गिरफ्तार आरोपी का पी.आर. लेकर पूछताछ की जावेगी, अन्य वारदात के खुलासा की उम्मीद है।

पुलिस ने कहा कि सामान्य आदमी व ग्राहक बनकर किसी भी दुकान के आसपास देखते रहते है रैकी करते रहते है जैसे ही अवसर प्राप्त होता है कीमती सामान व बैग उठाकर चल देते है। आरोपी के अनुसार कई बार कीमती चीज मिल जाती है कई बार कुछ नही मिलता है। आरोपी के अनुसार संयोग से फरियादी की लापरवाही से काफी पैसा मिल गया, परंतु पुलिस की सक्रियता से पकड़ में आ गये। आरोपी के अनुसार रिश्तेदारी में शादी में आये थे। खर्च पानी निकालने के लिये वारदात कर ली थी। सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सतेन्द्र सिह राजपूत, उनि सविता रजक, प्र.आर. 444 वंदना, प्र.आर.280 राकेश अठ्या, आर. गनपत, आसिफ, म.आर. सोनाली, इंदु गौतम आदि कर्मचारियों ने काफी महनत व सराहनीय कार्य करने में अपनी भूमिका निभाई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *