दमोह– सिद्धार्थ मलैया ने अपनी टीम को नगर पालिका चुनाव के मैदान में उतार दिया है। सिद्धार्थ मलैया ने असंगठित दल बनाकर अपने समर्थकों को शहर के अलग-अलग वार्ड से अपने प्रत्याशियों के नामांकन पर्चे भरना शुरू करवा दिए हैं। मागंज वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन खत्री द्वारा नामांकन पत्र भरे जाने के बाद सिद्धार्थ मलैया बोले दमोह को अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और विकसित दमोह बनाने के लिए अच्छी छवि के लोगों को चुनाव में उतारा जा रहा है। दमोह की जनता स्वयं मूल्यांकन करके प्रत्याशियों को वोट देने का काम करे।
