दमोह। आगामी 6 जुलाई को संपन्न होने जा रहे हैं दमोह नगर पालिका चुनाव के वार्ड प्रत्याशियों के नामों की सूची कल और परसों में घोषित हो सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में भारतीय जनता पार्टी आगे दिख रही है, जबकि कांग्रेस 17 जून या 18 जून को अपने वार्ड प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। यहां बता दें कि वार्ड प्रत्याशियों के लिए नामांकन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जून निर्धारित की गई है, जबकि 20 जून तक फार्मो की स्कूटनी की जाएगी। ज्ञात हुआ है कि किसी भी पार्टी का अधिकृत बी-फार्म 20 जून स्कूटनी दिनांक तक जमा किया जा सकता है। इसलिए दोनों पार्टी अंतिम दौर तक वार्ड के प्रत्याशियों के नामों की चयन प्रक्रिया में व्यस्त रह सकती है और अंतिम दौर में ही पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी, ताकि टिकट ना मिलने वाले उम्मीदवार बगावत ना कर सके। दमोह भाजपा जहां अपने प्रत्याशियों की सूची लगभग तय कर चुकी है, वही कांग्रेस में वार्ड प्रत्याशियों के चयन को लेकर अभी भी माथापच्ची चल रहो है। इसलिए कहा जा सकता है कि भाजपा पहले और कांग्रेस बाद में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 22 जून निर्धारित की गई है।