दमोह। दमोह गैस सर्विस के एक डिलीवरी बाय द्वारा उपभोक्ता से निर्धारित राशि से अधिक पैसे लेने पर गैस एजेंसी ने डिलीवरी ब्वॉय पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे सेवा से हटा दिया और अतिरिक्त राशि ₹18 का चेक बना कर उपभोक्ता को उसके पैसे लौटाए हैं। घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी इस प्रकार है कि एसपीएम नगर निवासी धर्मेंद्र राय पिता के एल रॉय ने गैस एजेंसी से शिकायत की थी कि उनके डिलीवरी ब्वॉय सुरेंद्र ने इंडेन गैस रिफिल सप्लाई सिलेंडर की निर्धारित राशि 1022 के अलावा ₹18 अतिरिक्त सेवा शुल्क के रूप में लिए हैं। जिस पर दमोह गैस सर्विस के प्रबंधक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए डिलीवरी ब्वॉय सुरेंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सेवा हटाया और उपभोक्ता धर्मेंद्र राय को उनके द्वारा दिए गए ₹18 का चेक के माध्यम से भुगतान किया है।