दमोह – “जनसंवाद पदयात्रा में काफी अनुभव पहली जनसंवाद यात्रा के जैसे ही है बहुत सी छोटी-छोटी समस्याएं भी सामने आ रही है राशन कार्ड, समग्र आईडी जैसी अन्य छोटी समस्याओं के लिए ग्रामीण परेशान हैं। इन क्षेत्रों में जब सतधरु परियोजना से प्रेशराइज पाइप से पानी आएगा तो लोगों की इस पर तैयारी नहीं है अभी किसान धान, चना आदि की फसल लेते हैं। किसान खेती को पारंपरिक से व्यवसायिक खेती में कैसे बदलें, उसमें अभी कुछ साल लगेंगे अन्य फसलें जैसे टमाटर प्याज लहसुन आदि की फसलें कैसे ले सकते इस पर ध्यान देने की जरूरत है” जनसंवाद यात्रा के दूसरे दिवस सिद्धार्थ मलैया ने यह बात कही।
जनसंवाद यात्रा दो के द्वितीय दिवस की यात्रा अभाना ग्राम के श्री राम मंदिर एवं श्री आदिनाथ मंदिर में पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुई जो अभाना, झिन्ना, गोपालपुरा, दतला, सेमरा मडिया, पटना खुर्द, अमखेरा, अमखिरिया, खंचारपटी में लगभग 21 किलोमीटर की पैदल यात्रा की।
जनसंवाद पैदल यात्रा दो के दूसरे दिन भाजपा के पूर्व महामंत्री रमन खत्री, राजकुमार जैन, मनीष तिवारी, देवेंद्र राजपूत, संतोष रोहित, अजय सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजा सिंह, दरयाब सिंह, जिन्नू जैन, धर्मेंद्र सिंह, दशरथ सिंह, निरपत सिंह, देवेन्द्र सिंह, राकेश पटेल, सुरेंद्र चक्रवर्ती, नीरज राय, मोहन अहिरवार, मुकेश अहिरवार, गुड्डा अहिरवार, हुकुम अहिरवार, राजू अहिरवार, संजू अहिरवार, अभिषेक जैन, भोलाराम यादव, मोनू जैन, रमेश जैन, मयंक वाधवा, किस्सु खरे, लखन चौरसिया, लालू जैन, रितेश सोनी, गौरव सिंघई, गोलू साहू, गीतेेश अठया, द्वारका पटेल, दिलीप ठाकुर, संजू यादव, मनीष जैन, जयपाल राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।