दमोह । जबेरा के पास जंगल में दसवीं के छात्र पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे बचकर भाग रहे छात्र पुष्पेंद्र राय की जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। बताया गया है कि पिपरिया कोरता निवासी जमुना राय का 10 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र राय अपने दोस्तों के साथ शनिवार की सुबह गाय खोजने के लिए जंगल गया था। जहां भालू ने उन पर हमला कर दिया। बाकी लड़के वहां से भाग निकले, जबकि पुष्पेंद्र भालू से बचकर भागने में घायल हो गया। जिसे जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि 1 दिन पूर्व शुक्रवार को ही पुष्पेंद्र राय का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम आया था, जिसमें वह 77% पाकर प्रथम स्थान पर रहा था। पुष्पेंद्र के पास होने की खुशी पूरा परिवार मना रहा था। इसी दौरान दूसरे दिन पुष्पेंद्र की अचानक मौत से पूरा परिवार और गांव तथा आसपास के लोग शोक में डूब गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।