दमोह। जेल में सजा काट रहे व्यक्तियों के नाम से फर्जी तरीके से मस्टररोल डालकर राशि आहरित करने वाले सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के लिए जनपद पंचायत पटेरा के सीईओ ने पटेरा थाने को पत्र लिखा है। बताया गया है कि ग्राम पंचायत जमुनिया के सरपंच मोनल जैन, तत्कालीन सचिव थान सिंह लोधी व तत्कालीन रोजगार सहायक लक्ष्मी कांत दुबे द्वारा जेल में सजा काट रहे बलराम पिता चुन्नीलाल दुबे एवं श्री राम दुबे के फर्जी मस्टर डालकर भुगतान कराया गया था। यह कार्य अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके चलते तीनों पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीईओ द्वारा पटेरा थाने में 2 मार्च 2022 को तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने के लिए पहला पत्र लिखा गया था। लेकिन पटेरा थाना पुलिस द्वारा डेढ़ माह से अधिक बीत जाने के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज नहीं की गई। जिसके चलते तीनों आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज कराने के लिए पुनः पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया गया है। जिसकी प्रति गृह मंत्री, गृह सचिव व सागर आईजी को भी भेजी गई है।