Spread the love

दमोह। दमोह में 5 साल पहले 25 लोगों ने मिलकर एक सिविल सोसायटी टीम बनाई थी, जो समय-समय पर अपने निजी आर्थिक सहयोग से लोगों की मदद का काम करती है। जिनमे जरूरतमंद लोगो को पूरा राशन-पानी तक किट बनाकर देते रहते है..कभी-कभी ग्रामीण अंचल के स्कूलों का चयन करके बच्चो को उनकी जरूरत के मुताबित सामान उपलब्ध कराते है। त्योहारों पर अचानक लोगो के घर पहुंचकर नगद राशि भी दे आते है। कभी डॉक्टर्स के मेडिकल कैम्प लगवाकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाईयां भी वितरित करते है.. सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों की बहुत मदद की। सिविल सोसायटी ने देहात के बच्चो को रेडियो भी हजारों की संख्या में बांटे है। इस गर्मियों में सोसाइटी का उद्देश्य जिले के कोई भी 6 स्कूलों का चयन करके उनमें पहली से पांचवी तक के प्रत्येक स्कूल से 25-25 गरीब बच्चो को चुनकर उन्हें पढ़ाई की पूरी किट उपलब्ध कराना है। आज पहला चरण था जिसमे नोहटा नदी के किनारे लगने बाले एक स्कूल पहुंचे और वहां के 25 बच्चो को जूते, चप्पल, मोजे, बस्ता, कॉपी, किताबे, पेन, शीश, शार्पनर रबर से लेकर टिफिन, बॉटल, कम्पास पूरी किट हर बच्चे को प्रदान की गई।
सिविल सोसायटी दमोह की तरफ से अभिनव टण्डन, रणविजय पटैल, अमित बड़कुल, आर डी लाल के साथ धर्मेन्द्र राय बेबाक़ और स्कूल शिक्षक ताहिर खान एवं आमंत्रित शिक्षक के रूप में ब्रजेश शर्मा उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *