दमोह। गत 23 मार्च को जबेरा थाना क्षेत्र में हुए मासूम से दुष्कर्म के मामले में शनिवार को एक नया मोड़ आ गया। 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि जबेरा पुलिस ने मासूम से हुए दुष्कर्म के मामले में बेकसूर को पकड़कर जेल भेज दिया है। जबकि घटना का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी लोधी समाज के प्रभावी लोगों का साथी है इसलिए उसे पुलिस जानबूझकर बचा रही है, जबकि एक अन्य बेकसूर व्यक्ति को पुलिस ने आरोपी बनाकर जेल भेज दिया है।वही ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डी आर तेनिवार का कहना है कि मामले की विवेचना की जाएगी और घटना की सच्चाई सामने लाकर परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा। यहां बता दें कि पुलिस ने मासूम से हुए दुष्कर्म के मामले में हल्लन नामक व्यक्ति को आरोपी बनाकर जेल भेजा है, जबकि ग्रामीणों ने बताया है कि उक्त घटना को अंजाम भूरा नामक व्यक्ति ने दिया था, जो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।