दमोह के शिक्षा और साहित्य जगत की विशिष्ट हस्ती शिक्षिका कवियत्री, साहित्यकार सुश्री लक्ष्मी ताम्रकार का निधन हो गया। पूरा नगर उन्हें लक्ष्मी जिज्जी के नाम से जानता था। जिज्जी जानेमाने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री बाबूलाल बुकसेलर की सुपुत्री और शासकीय ठेकेदार समाजसेवी मुन्ना ताम्रकार जी की बड़ी बहिन थी। दमोह के शिक्षा और साहित्य जगत में जिज्जी का योगदान अविस्मरणीय है। एक बड़ी शख्सियत ने हमसे विदा ले ली। दमोह के शासकीय ठेकेदार नर्मदा धारा एव ताम्रकार स्टोन क्रेशर फार्म के संचालक मुन्ना ताम्रकार की बड़ी बहिन और मिकी ताम्रकार, नन्नू ताम्रकार, राजा ताम्रकार, डब्बू ताम्रकार, राहुल ताम्रकार, बिट्टू ताम्रकार, यश ताम्रकार, इशु ताम्रकार की अग्रज सुश्री लक्ष्मी ताम्रकार जी को सभी वर्ग के लोगों ने हटा नाका मुक्तिधाम पहुंचकर नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि दी। शिक्षा जगत की शख्सियत सुश्री लक्ष्मी ताम्रकार के निधन पर दमयंती न्यूज़ परिवार भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।