दमोह। “प्रदेश में बेटियों को बुरी नजर से देखने वालों की अब खैर नहीं रहेगी, ऐसे लोगों को तोड़ कर रख दिया जाएगा। प्रदेश भर में गंदी नजर से देखने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। प्रदेश सरकार ने बेटियों की शिक्षा के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। महात्मा फुले के बताए गए मार्ग पर चलकर शिक्षा के क्षेत्र में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बेटियों का सम्मान करने वालों को सब कुछ मिलेगा।” उक्त वक्तव्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती समारोह में आयोजित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में कार्यक्रम में दिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि भारत सरकार ने पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक आयोग के दर्जे का काम किया। नीट की परीक्षा में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण मोदी सरकार ने दिया है। मुख्यमंत्री ने ज्योतिबा फुले की जयंती पर अवकाश देने की भी घोषणा की है। मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा के पाठ्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री देवी की जीवनी को भी जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह लोधी, विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, विधायक परसोत्तम लाल तंतुवाय, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी समेत अनेक भाजपा के नेता उपस्थित रहे।