दमोह। जिले की जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत कोड़ाकला में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव 45 वर्षीय इंद्र कुमार सिंह का शव बुधवार की सुबह एक पुलिया के नीचे पाया गया। घटना की सूचना पर सिग्रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जांच शुरू की है। श्री उपाध्याय ने बताया है कि सचिव इंद्र कुमार सिंह मंगलवार की शाम से घर से लापता था और बुधवार की सुबह पुलिया के पास उसका शव पाया गया। इंद्र कुमार की लाश पर चोट के निशान नहीं है। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। संभवत पंचायत सचिव ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर सुसाइड की है क्योंकि सचिव इंद्र कुमार सिंह की लाश के पास जहरीले पदार्थ की एक डिब्बी भी पाई गई है। ज्ञातव्य है कि इंद्र कुमार सिंह का ट्रांसफर पिछले दिनों चौरई ग्राम पंचायत से कोडाकला हुआ था। सचिव इंद्र कुमार सिंह का स्थाई निवास सगौड़ीकला है।