दमोह। 29 मार्च मंगलवार को बुंदेलखंड प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री जागेश्वरनाथ महादेव जी के मंदिर द्वार बांदकपुर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए दमोह जिले सहित जबलपुर, सागर आदि जिलों से भारी संख्या में हिन्दू जनमानस, संगठनों की उपस्थिति रही। बांदकपुर मंदिर के पास पर्याप्त जगह न होने के कारण यहाँ आने वाले यात्रियों श्रदलुओं को उठने, बैठने, रुकने व गाड़ी वाहन लगाने के लिए भी पर्याप्त जगह नही है। जिसको लेकर दमोह के श्री जटाशंकर मंदिर के पास मंगलवार को विशाल हिन्दू एकत्रीकरण हुआ। जिसके बाद भोलेनाथ महादेवजी का उद्घोष करते हुए। वाहन रैली के रूप में कलेक्टोरेट पहुँची, जहाँ ज्ञापन दिया गया।
उपस्थित हिन्दू जनमानस ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि अयोध्याधाम की तरह बांदकपुरधाम का भी विकास हो, जिसकी घोषणा की गई थी। मंदिर कमेटी ट्रस्ट भी अतिक्रमण हटवाने सार्वजनिक रूप से कार्य करे, यह मांग भी की गई।इस विशाल एकत्रीकरण में अनेक जनमानस के साथ,संगठनों की उपस्थिति रही जिसमें मोनू पाठक बम बम ,विक्रांत गुप्ता हिन्दू युवा वाहिनी,छात्र क्रांति दल से कृषणा पटैल, बजरंग दल से अनुराग यादव,महाकोशल क्षेत्र से रघुराज यादव दादा,हरि ॐ परशु चौबे,कांवड़ मण्डल से अवध विश्कर्मा, मिक्की राजोरिया मारवाड़ी मंदिर, अशोक पाठक,बीजेपी युवा नेता मोंटी रैकवार, मनोज देवलिया,सिंधी समाज से हरीश नागदेव,अनुनय श्रीवास्तव वकील, कथा व्यास भागीरथ शास्त्री, बनबार से गर्ग महाराज, मणि अग्रवाल,पवन रजक,तुलसीराम तिवारी,गोलू चौबे,सुग्रीव अहिरवार,नित्या प्यासी,डॉ केदार शर्मा,डॉ नवीन दुबे,श्रवण पाठक,कौशल तिवारी,कृष्णा यादव,नरेंद्र दुबे,कृष्णा तिवारी लोको,केबी असाटी,कैलाश नेमा, अभिषेक सोनी,कमलेश दुबे,आशीष तंतुवाय, वीरेंद्र ठाकुर,राजा सींग, योगी पांडेय,प्रदीप शर्मा,सहित पूरी जिले भर से भारी संख्या में उपस्थिति रही।