दमोह। पथरिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सेमरा लखरौनी के 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों अपनी ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने हेतु पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जनपद पंचायत पथरिया के अधिकारियों से कई शिकायतें की। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। गांव के लोग मजबूर होकर जिला मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाने के लिए मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि वे पैदल यात्रा निकालकर ग्राम पंचायत से जिला मुख्यालय दमोह तक करीब 40 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर उच्च अधिकारियों तक पहुंचेंगे और उन्हें ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की कहानी सुनाएंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में पंच परमेश्वर, मनरेगा समेत सभी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। जिससे गांव के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिला। इसलिए पूरा गांव आज भी बदहाली का जीवन जी रहा है।