दमोह। जिला मुख्यालय समेत लगभग पूरे जिले में लूट-हत्या और चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। लेकिन पुलिस की लापरवाही और अकर्मण्यता के चलते अपराधी कानून की पकड़ से दूर है। ऐसे में पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान लगना लाजमी है। जिले के पथरिया तहसील मुख्यालय मे मंगलवार की रात हुई एक पत्रकार से लूट की वारदात की रिपोर्ट पुलिस ने लापरवाही के चलते दूसरे दिन दर्ज की। बताया गया है कि पथरिया के पत्रकार सुरेश नामदेव के साथ तीन नकाबपोशो ने पथरिया में दमोह रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास हमला करके उनकी मोटरसाइकिल लूट ली थी। घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से सादे कागज पर आवेदन लेकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। एक ओर जहां पुलिस लूट के आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही, वही 2 दिन तक पथरिया पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की रिपोर्ट पर भी कोई कार्यवाही नहीं की। उच्च अधिकारियों की पहल के बाद पथरिया पुलिस ने बुधवार की दोपहर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। पत्रकार सुरेश नामदेव का कहना है कि पथरिया में लगातार अपराध हो रहे हैं और पुलिस कुंभकरण निद्रा में है। पीड़ितों के साथ पथरिया थाना में दुर्व्यवहार किया जाता है। रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की जाती है और स्थानीय अपराधियों को पुलिस का संरक्षण भी प्राप्त है।