Spread the love

दमोह। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा बेस में रविवार की दोपहर में एक खेत में बने बोरवेल के गड्ढे में मासूम के गिरने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना लगते ही पटेरा थाना पुलिस और जिला प्रशासन समेत एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है और बोरवेल के गड्ढे से 7 वर्षीय मासूम प्रियांश पिता धर्मेंद्र अठिया को निकालने की युद्धस्तर पर कोशिश जारी हो चुकी है। घटना के संबंध में हटा एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया है कि प्रियांश जिसकी उम्र 7 वर्ष है। खेत में खेलते समय बोरवेल के गड्ढे में गिर गया, जो करीब 15 फीट गहराई में फंसा हुआ है। फिलहाल जेसीबी मशीन और पोकलैंड की मदद से बोरवेल के गड्ढे के समानांतर गड्ढा खोदने की कोशिश जारी है। साथ ही बोरवेल में फंसे बच्चे को ऑक्सीजन भी दी जा रही है। दूसरी ओर मासूम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार वालों को भगवान पर भरोसा है कि उनका प्रियांश शीघ्र ही बोरवेल के गड्ढे से सकुशल बाहर निकल आएगा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक परसोत्तम लालचंद तंतुवाय भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *