दमोह। शहर की पॉस कॉलोनी कृष्णा हाइट के कॉलीनाइजर आदित्य उर्फ रॉकी सुरेखा और उसके ड्राइवर एवं सुरक्षाकर्मियों ने कॉलोनी में काम करने वाले करीब एक दर्जन गरीब मजदूरों को कॉलोनी में ही पूरी रात बंधक बनाकर लाठी-डंडों से बुरी तरह मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया है कि कॉलोनाइजर ने सभी मजदूरों को कॉलोनी में हुई चोरी के शक में पहले कमरे में बंधक बनाया और बाद में अपने साथियों के साथ जमकर पिटाई की। देहात थाना टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया है कि गत रात्रि कृष्णा हाइट में रहने वाले राजेंद्र सिंह लोधी के मकान में 4:30 लाख की चोरी का मामला सामने आया था। जिसकी कार्रवाई के दौरान पुलिस कॉलोनी में काम करने वाले कुछ मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए देहात थाना लाई थी, लेकिन कई मजदूर पहले से लहूलुहान हालत में पाए गए। पूछताछ में घायल मजदूरों ने कॉलोनाइजर द्वारा मारपीट की बात बताएं जिस पर पुलिस ने चोरी की घटना की विवेचना के साथ घायल मजदूर यूपी के गोरखपुर निवासी सुरेश सानी पिता राधेश्याम सानी की रिपोर्ट पर कॉलोनाइजर आदित्य उर्फ रॉकी सुरेखा, सुपरवाइजर सोनू प्रजापति, एक अन्य गार्ड और रॉकी के ड्राइवर पर धारा 323, 294, 342, 506/34 का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया है कि यूपी समेत अन्य प्रदेशों के कई मजदूर कृष्णा हाइट कॉलोनी में मजदूरी का काम करते हैं। इनमें प्रमोद यादव, निर्मल सिंह, गणेश, महेश शर्मा, संजय शर्मा, टिंकू शर्मा, सिकुल शर्मा समेत कई और भी मजदूर शामिल हैं। कॉलोनी में हुई चोरी के शक में कॉलीनाइजर और उसके साथियों ने सभी मजदूरों को बंधक बनाकर बुरी तरह मारपीट की है।