दमोह। बंदरकोला तालाब के पास जंगल में लंबे समय से चल रही जुआ फड पर जबेरा थाना पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार करके करीब ₹50000 की रकम जप्त की है। जबेरा थाना प्रभारी इंदिरा सिंह ने बताया है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र के जंगलों में कुछ लोग स्थान बदल-बदल कर जुआ का फड संचालित कर रहे थे। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस के जवानों ने चरवाहा और लकड़ी बीनने वालों का भेष धारण करके उन्हें पकड़ा है। सामान्य रूप में पहुंची पुलिस को जुआरी पहचान नहीं पाए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बताया गया है कि सभी जुआड़ी जबलपुर और दमोह जिले से जुआ खेलने बंदरकोला तालाब के पास जंगल में पहुंचते थे। इनमें तेंदूखेड़ा, तारादेही और जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के जुआरी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों में कृष्णा ठाकुर तेंदूखेड़ा, अनिल चौधरी मझौली, अमर सिंह बासी तारादेही, रतन सिंह खमरिया शिवलाल थाना तारादेही, राघवेंद्र लोधी खमरिया, चंदू खड़ेरे पुर्नवास, अनिल जैन सिंग्रामपुर को गिरफ्तार किया गया है।