दमोह। गोवंश के प्रति हिंदू धर्म के लगातार बढ़ रहे लगाव के दौरान आज दमोह जिले में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। हटा में सुरभि गौशाला की एक गाय की अचानक मृत्यु हो जाने के बाद शहरभर के गौ सेवकों ने उस गाय की अंतिम यात्रा बड़े ही धूमधाम और भावुक मन से निकाली। गौशाला में उक्त गाय को लावारिस हालत में करीब डेढ़ साल पहले लाया गया था, जिसके बाद से उसे गौशाला में अन्य दूसरी गायों के साथ गौ सेवकों का भरपूर प्यार और दुलार मिला। रविवार को सुबह जब उक्त गाय की मौत की खबर हटा नगर में लगी, तो लोग सुरभि गौशाला के पास इकट्ठे हो गए और सब ने निर्णय लिया कि गाय की अंतिम यात्रा निकाली जाए। तत्पश्चात हटा के लोगों ने एक वाहन में गौ माता केशव को रखकर लाल चुनरी चढ़ाकर रंग गुलाल के साथ फूल बरसाते हुए बड़ा बाजार मंदिर मस्जिद चौराहा होते हुए राय चौराहा से गौ माता की अंतिम यात्रा निकाली इस दौरान सैकड़ों गौ सेवक साथ चल रहे थे जो गौमाता अमर रहे कि लगातार नारे लगा रहे थे।