दमोह। मंगलवार को दमोह जिले के देवरान गांव में तेंदुआ के देखने के बाद आस-पास के गांव में दहशत का माहौल है, क्योंकि तेदुओं ने देवरान के ग्रामीणों को हमला करके घायल भी कर दिया था। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस और दमोह वन विभाग की टीम मंगलवार को दिन भर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास करती रही, परंतु कोई सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन आज बुधवार को पन्ना रिजर्व टाइगर की टीम पिंजरा लेकर तेंदुए को देवरान, बांसा कला और बमोरी समेत आसपास के गांव में सर्च ऑपरेशन कर ढूंढने में लगी हुई है। इस संबंध में दमोह वन विभाग के वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह उईके ने बताया है कि वर्तमान में तेंदुए की कोई लोकेशन नहीं मिल पा रही है। फिलहाल सभी टीमें सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है। देवरान, बासा कला और बमोरी समेत आसपास के गांव में अनाउंसमेंट कराया जा रहा है कि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, मैदानों एवं खेतों में ना जाएं, क्योंकि तेंदुआ घूम रहा है। वह कहीं पर भी हो सकता है और किसी पर भी हमला कर सकता है। जब तक तेंदुआ वन विभाग की गिरफ्त में ना आ जाए ग्रामीण सावधान रहें।