दमोह। करीब 9 महीने पहले दमोह विधानसभा से राहुल सिंह को करीब 17000 वोटों से हराकर दमोह विधायक बने अजय कुमार टंडन अपनी पूरी वेतन गरीब और जरूरतमंदों को दे देते है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने अपनी पूरी तनख्वाह जरूरतमंदों को देने का वादा भी चुनाव प्रचार के दौरान किया था। वर्तमान में एक ओर जहां अन्य विधायक अपनी निधि को कमीशन लेकर अपनों को ही उपकृत करते हैं। वही यह बात प्रशंसनीय और काबिले तारीफ हो जाती है कि दमोह विधायक अजय टंडन सरकार से मिलने वाली अपनी पूरी तनख्वाह गरीब और जरूरतमंदों को प्रतिमाह दे देते हैं। इस संबंध में विधायक अजय टंडन बताते हैं कि तनख्वाह के अलावा उन्हें मिलने वाली अन्य सुविधाओं जैसे वाहन, चिकित्सा और टेलीफोन आदि के सरकारी खर्च का पैसा भी वे जरूरतमंदों में बांट देते हैं। उन्होंने कहा कि असहाय और गरीबों की सेवा करने की यह प्रेरणा उन्हें उनके बुजुर्गों से मिली है। सरकार से मिलने वाली पूरी वेतन और अन्य खर्चों का पैसा भी वे जीवन पर्यंत गरीबों में बांटते रहेंगे। अजय टंडन को गरीब बच्चों की शिक्षा और बीमार, परेशान लोगों को मदद करते आसानी से देखा जा सकता है।