दमोह। युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 19 वे राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक स्थानीय मानस भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय नाट्य समारोह में प्रथम दिवस पाहुना लोक समिति टीकमगढ़ के नाटक ‘प्रस्तुति भोर तरियां’ निर्देशक संजय श्रीवास्तव राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली, द्वितीय दिवस नाटक ‘बुंदेला विद्रोह 1842’ युवा नाट्य मंच दमोह की प्रस्तुति निर्देशक राजीव अयाची, तीसरे दिन नाटक ‘तोमार ढाके’ on your caal थिएटर शाइन कोलकाता की प्रस्तुति निर्देशक सुवोजीत बन्दूपधाय, चतुर्थ दिवस नाटक ‘स्वांग’ मल्टीनेशनल नाट्य लोक सांस्कृतिक संस्था जबलपुर निर्देशक संजय गर्ग और पांचवे दिन नाटक ‘गांधी ने कहा था’ का मंचन सम्प्रेषणा नाट्य मंच कटनी निर्देशक सादात भारती का मंचन किया जाएगा। संस्था के सचिव अनिल खरे ने जानकारी देते हुए कहा कि समारोह का आयोजन कोरोना के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा। उन्होने सभी सुधी दर्शको से समारोह में उपस्थित होने का अनुरोध किया।