Spread the love

आज महाअभियान “आए टीका लगवाये”
टीकाकरण हेतु 200 से अधिक सेंटर बनाये गए


दमोह
कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कल एक कोरोना का पॉजिटिव केस सामने आया है। उन्होंने जिलेवासियो से आग्रह करते हुए कहा कोरोना की लहर से सतर्क रहने की जरूरत हैं, सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, सभी माक्स का उपयोग करेंगे तथा सभी लोग निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने कहा सभी लोगों को सतर्क रहने की बहुत अधिक जरूरत है, अगर किसी प्रकार की लापरवाही करेंगे तो उसके परिणाम मुश्किल हो सकते हैं, लगातार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
उन्होंने कहा जिले मे प्रथम डोज और सेकंड डोज सभी लोगो को लगवाना बहुत जरूरी है, कोविड वैक्सीनेशन के दोनो डोज अवश्य लगवायेगें, अपना स्वास्थ्य एवं सेहत की सुरक्षा कर पायेगें, सभी लोग स्वयं और अपने परिवार का कोविड-19 से सुरक्षा कर पाएंगे। कलेक्टर श्री चैतन्य ने बताया आज की तारीख में 44 प्रतिशत सेकंड डोज़ और 90 प्रतिशत से ज्यादा प्रथम डोज लग चुके हैं कही पर भी पात्रता रखते हैं, जिनको कोविशिल्ड लगवाए 84 दिन हो गए हैं साथ ही जिनको कोवैक्सीन लगवाए 28 दिन हो गए है वे अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर टीकाकरण करवाए।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने बताया कल 17 नवम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा दिन है, जिसमें प्रयास किया जायेगा कि लगभग 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट लेकर चल रहे हैं और लगभग 200 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा सभी लोग अपने निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं, वैक्सीन जीवन रक्षा कवच है, सभी लोगों को वेक्सीन लगवाना है और बाकी लोगों को भी प्रेरित करने की जरूरत है।
—000—

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *