दमोह।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की तीसवी पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशानसार प्रदेश भर में संक्षिप्त कार्यक्रम रखे गए। जिला कांग्रेस कार्यालय में भारतरत्न राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पणकर पुण्यतिथि मनाई गई। तत्पश्चात जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा समेत सैकड़ों कांग्रेसजनों ने जिला अस्पताल दमोह में भर्ती कोरोनावायरस के परिजनों को भोजन वितरण किया और डॉक्टर प्रहलाद पटेल को मास्क के पैकेट सौपें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा, कल्लन जैन, राजा राय, निधि श्रीवास्तव, अजय जाटव, दिनेश रैकवार, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, आशूतोष शर्मा, शानू जुनेजा और अन्यकार्यकर्ता जिला अस्पताल में मौजूद रहे। जिला कांग्रेेस कमेटी केेे तत्वाधान में मनाई गई पुण्यतिथि केे सभी कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन केेे तहत संपन्न हुए।
