दमोह:
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में पिछले दो दिनों में कमी आई है। इन्ही बातो को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य एवं पुलिस अधीक्षक डी. आर. तेनिवार के निर्देश पर एसडीएम अंजली द्विवेदी ब एसडीओपी अशोक चौरसिया ने जबलपुर दमोह सीमा से लगे ग्राम गुबरा की मुख्य सड़क मार्ग पर चेक पोस्ट का शुभारंभ किया। जबलपुर जिले से आने जाने बाले राहगीरों ,व्यापारियो एवं मजदूरों की कोरोना जांच की जायेगी, जिसमे एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पाए तत्काल बाहन से कोविड सेंटर जबेरा लाकर इलाज भी किया जायेगा। गुबरा चेक पोस्ट से संक्रमित मरीजो की पहचान की जा सकेगी और महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा।
तहसीलदार अरविंद यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्राम गुबरा में दमोह-जबलपुर सीमा पर चेक पोस्ट शुरू की गई है, जिसमे पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, राजस्व टीम, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है। जबलपुर जिले से आने जाने वालो लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सेंपलिंग भी की जायेगी। थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने बताया कि चेक पोस्ट पोस्ट पर सतत निगरानी रहेगी । मास्क चेकिंग और वाहन चेकिंग भी की जायेगी। साथ ही 100 डायल का पॉइंट होने से वहां 100 डायल भी मौजूद रहेगी। चेक पोस्ट के शुरुआती दिन में तहसीलदार अरविंद यादव, जनपद सीईओ अवधेश सिंह, थाना प्रभारी कमलेश तिवारी, सिग्रामपुर चौकी प्रभारी संजय सिंह उपस्थित रहे।
—000—-
