Spread the love



दमोह:
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र 55- दमोह अंतर्गत 359 मतदान केन्द्रों पर अपने निर्धारित समय प्रात: 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। प्रात: से ही नवयुवा, पुरूष एवं महिलाएं, वृद्धजन तथा दिव्यांग मतदाता सोशल डिस्टेंस के लिये मतदान केन्द्रों बनाये गये गोलों में खड़े होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे थे। कोविड-19 की गाईड लाईन अनुसार मतदान केन्द्रों पर सैनेटाईजर, मास्क, टैम्प्रेचरगन, ग्लब्स आदि मतदाताओं को उपलब्ध थे और मतदाता इन वस्तुओं का उपयोग कर रहे थे। मतदाताओं में उत्साह था की निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये सैनेटाईजर, मास्क, ग्लब्स उपलब्ध कराये।
मतदान केन्द्र क्रमांक 240 में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला भागवती शर्मा ने (झुकी कमर )अपने नाती दिव्यांस के सहारे पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सीनियर सिटीजन उमा गुप्ता ने भी तिपहिया मोटर साईकिल पर बैठकर मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान किया। प्रात: 9 बजे जसबंत लाल प्रहलाद भाई शासकीय उच्च माध्यमिक कन्या शाला में 72 बर्षीय डालचंद जैन ने अपना मत डाला, वे श्याम कुचबंदिया और सुरेन्द्र के सहारे मतदान करने आये थे। गरिमा गोस्वामी ने भी पहली बार अपनी वोट डाली। यहां पर बीएलओ अजय पाठक, आशा कार्यकर्त्ता बंदना पटैल, आशा सहयोगी उर्मिला सोनी मौजूद थीं।
मतदान केन्द्र 172 में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्त्ता सोमवती पटैल एवं शिक्षक लीनासिंह राजपूत, मतदान केन्द्र 171 में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्त्ता आरती सोनी तथा शिक्षा विभाग की मनीषा चौबे मतदाताओं का टेम्परेचर, मास्क, सैनेटाईजर एवं ग्लब्स वितरण कर रहीं थी।
महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दमोह में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 124 ऑल वूमेन मैनेज्ड बूथ पर पीठासीन अधिकारी पुष्पलता शर्मा, पीओ-3 रोशनी सोनी, पीओ-2 राखी चौरसिया एवं पी-1 में सविता मोहोबिया मतदाताओं से मतदान करा रहीं थीं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन करते हुये मतदाताओं द्वारा उत्साह के साथ मतदान किया गया । कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।


—000—

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *